एक्सप्लोरर
अमेरिका और कनाडा में क्या हैं जॉम्बी कुएं? जहां कभी भी लग सकती है भयंकर आग
आपने फिल्मों से लेकर स्टोरी तक में जॉम्बी के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जॉम्बी कुएं क्या होते हैं. आज हम आपको अमेरिका और कनाडा में मौजूद जॉम्बी कुएं के बारे में बताएंगे.
आपने कई बॉलीवुड और खासकर के हॉलीवुड फिल्मों में जॉम्बी का चित्रण देखा होगा. बता दें कि ज़ॉम्बी एक काल्पनिक जीव है, जिन्हें आमतौर पर पुनर्जीवित लाशों या वायरस से संक्रमित मनुष्यों के रूप में चित्रित किया जाता है.
1/6

लेकिन क्या आपने जॉम्बी कुएं के बारे में सुना है. जी हां, अमेरिका और कनाडा में हजारों की संख्या में जॉम्बी कुएं मौजूद हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों इन कुओं में कई बार आग लग जाती है.
2/6

दरअसल अमेरिका और कनाडा में ज़ॉम्बी कुएं वे तेल और गैस के कुएं हैं, जो अब इस्तेमाल में नहीं आते हैं. लेकिन इन कुओं में रसायन ऊर्जा के कारण कभी भी आग लगने का खतरा रहता है.
3/6

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कितने ही कुएं होंगे, जिसका इस्तेमाल सरकार नहीं कर रही है. बता दें कि आज के समय में अमेरिका में ज़ॉम्बी कुओं की संख्या करीब एक लाख है.
4/6

वहीं कनाडा के सबसे बड़े तेल उत्पादक प्रांत अल्बर्टा में साल 2010 में 700 कुएं थे और साल 2020 तक इनकी संख्या 8,000 हो गई थी.
5/6

अब सवाल ये है कि जब इन कुओं में तेल है तो सरकार या जमीन मालिक इसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं. दरअसल ये कुएं इतने पुराने हैं कि इनकी संरचना खराब हो चुकी है और ये किसी काम के नहीं है.
6/6

जॉम्बी कुएं पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है. ये जहां तक फैलते हैं, अपने साथ कई तरह के रसायन लेकर जाते हैं. जिस कारण इसकी सतह पर मौजूद पौधे भी नष्ट हो जाते हैं.
Published at : 14 Feb 2025 07:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट























