वो छठा महासागर जहां आज तक नहीं पहुंच पाया कोई, भूकंप से हुआ खुलासा
एबीपी लाइव | 06 Apr 2024 01:03 PM (IST)
1
हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि छठा महासागर जहां स्थित है वहां अब तक कोई इंसान नहीं पहुंच पाया है.
2
जिसकी वजह भी काफी दिलचस्प हैै. दरअसल ये महासागर धरती के ऊपर नहीं बल्कि धरती के नीचे स्थित है. जो धरती की सतह से 700 किलोमीटर नीचे रिंगवुडाइट नाम की चट्टान के नीचे स्थित है.
3
इस महासागर में धरती पर मौजूद सागरों के कुल पानी से तीन गुना ज्यादा पानी मौजूद है. इस महासागर की खोज अमेरिका के इलिनॉय राज्य की रिसर्चर ने की है.
4
दरअसल इलिनॉय इस बात की खोज कर रही थीं कि आखिर धरती पर पानी आया कहां से, उसी दौरान उन्हें ये महासागर मिला है.
5
ये महासागर पृथ्वी की सतह से नीचे एक नीले रंग की चट्टान में छिपा हुआ है. जिसका पता 2 हजार सीस्मोमीटर के जरिए 500 भूकंप की स्टडी के बाद लगाया जा सका हैै.