इस देश में मिला था पहला डायमंड, अब कहां मिलते हैं सबसे ज्यादा?
एबीपी लाइव | 15 Feb 2024 10:59 AM (IST)
1
दुनिया का सबसे पहला हीरा देने वाला देश हमारा भारत ही था. भारत में चौथी शताब्दी में पहला हीरा निकला था.
2
वहीं यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा हीरे रूस में पाए जाते हैं. हर साल इस देश में 40.1 मिलियन कैरेट हीरे निकलते हैं.
3
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पूरी दुनिया में जितने हीरे निकलते हैं उसका 27 फीसदी हिस्सा रूस में ही होता है.
4
इसके अलावा दुनिया की 10 सबसे बड़ी डायमंड माइन्स में से 5 रूस में ही स्थित है. रूस से कई देशों में हीरे जाते हैं.
5
वहीं रूस के बाद बोत्सवाना, कांगो, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा हीरे निकलते हैं.