वो देश जहां इंसान से ज्यादा हैं बिल्लियां, ऐसा होता है नजारा
दरअसल हम साइप्रस की बात कर रहे हैं. साइप्रस, भूमध्यसागर का एक खूबसूरत द्वीप है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है.
लेकिन इस द्वीप की एक और खासियत है जो इसे दुनिया के अन्य देशों से अलग करती है, दरअसल यहां इंसानों से ज्यादा बिल्लियों की संख्या है. जी हां, आपने सही सुना! इस द्वीप को कैट्स आइलैंड भी कहा जाता है.
बिल्लियों के साइप्रस में आने की कई कहानियां प्रचलित हैं. एक कहानी के अनुसार, प्राचीन मिस्र से बिल्लियों को साइप्रस लाया गया था. रोमन महारानी हेलेना ने भी जहरीले सांपों से निपटने के लिए बिल्लियों को साइप्रस में लाया था.
हालांकि, पुरातत्वविदों को साइप्रस में बिल्लियों और इंसानों के बीच 9,500 साल पुराने रिश्ते के साक्ष्य मिले हैं. इसका मतलब है कि बिल्लियां साइप्रस में बहुत लंबे समय से रह रही हैं.
बता दें साइप्रस में बिल्लियां स्वतंत्र रूप से घूमती हैं. उन्हें घरों में पालतू जानवर के रूप में रखा जाता है और साथ ही वो सड़कों पर भी स्वतंत्र रूप से घूमती रहती हैं. स्थानीय लोग बिल्लियों को बहुत प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं. कई रेस्तरां और कैफे में बिल्लियों के लिए भोजन और पानी रखा जाता है.