भारत का वो शहर जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना
एबीपी लाइव | 08 Aug 2024 07:24 AM (IST)
1
भारत का ये जाना माना शहर चर्चाओं में रहता है. साथ ही इसे औद्योगिक सिटी के नाम से भी जाना जाता है.
2
दरअसल हम गुजरात की राजधानी अहमदाबाद की बात कर रहे हैं. जी हां, अहमदाबाद का नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है.
3
अहमदाबाद के नाम में संस्कृत,अंग्रेजी और हिंदी तीनों भाषाओं के शब्द आते हैं.
4
बता दें अहमदाबाद में ‘अहम’ शब्द संस्कृत का, ‘द’ शब्द अंग्रेजी का और ‘बाद’ शब्द हिंदी भाषा से लिया गया है.
5
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह पूरा अहमदाबाद शब्द चार भाषाओं से बना है.