क्या दूसरेे ग्रहों पर भी होता है सूूर्य ग्रहण? यदि हां तो कैसे
एबीपी लाइव | 08 Apr 2024 08:42 PM (IST)
1
सूर्य ग्रहण को देख पाना बहुत कम ही होता है. चंद्र ग्रहण के मुकाबले सूर्य ग्रहण को देख पाना बहुत ही मुश्किल होता है.
2
ऐसे में कभी आपने सोचा है कि सूर्य ग्रहण पृथ्वी पर ही नहीं होता बल्कि सोलर सिस्टम के दूसरे ग्रहों पर भी होता है.
3
साल 2019 में जुपिटर के चांद Io ने ग्रह के एक हिस्से पर सूरज की रोशनी को रोक दिया था. नासा केे जूनो मिशन द्वारा इस घटना की तस्वीर भी ली गई थी.
4
इसी तरह सैटर्न पर भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा गया था. वहां ये होने बेहद आम है, क्योंकि सैटर्न की कक्षा में 146 चंद्रमा चक्कर लगा रहे हैं.
5
वहीं हमारे सोलर सिस्टम के बाहर TI 172900988b नाम के दूूर के प्लैनेट पर भी ये खगोलिय घटना होते हुए देखी गई है.