स्पेस से लौटने के बाद अपने पैरों पर खड़ी क्यों नहीं हो पाईं सुनीता विलियम्स? जानें व्हील चेयर पर क्यों बिठाया गया
सुनीता विलियम्स की वापसी का इंतजार नासा के अलावा पूरी दुनिया कर रही थी. जब उनके धरती पर उतरने की पहली तस्वीरें सामने आईं तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
वीडियो में देखा गया कि सुनीता विलियम्स ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकलीं और खुशी के साथ उन्होंने हाथ हिलाया. धरती पर लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी.
सुनीता विलियम्स कैप्सूल से निकलते ही अपने पैरों में खड़ी होने की बजाय व्हील चेयर पर बैठ गईं. जिसके बाद उन्हें समंदर से वापस लाया गया. ऐसे में सवाल ये है कि उन्हें क्यों व्हील चेयर पर बिठाया गया.
दरअसल ये कोई नई बात नहीं है, जब भी स्पेस से कोई एस्ट्रोनॉट धरती पर आते हैं तो प्रोटोकॉल के तहत उन्हें स्ट्रेचर या फिर व्हील चेयर पर लेकर जाते हैं.
एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में कई दिनों तक रहने के बाद धरती पर तुरंत चलना शुरू नहीं कर पाते हैं. क्योंकि वहां वो जीरो ग्रैविटी में रहते हैं. ऐसे में उन्हें तुरंत अपने पैरों पर खड़े होने में परेशानी होती है.
स्पेस से लौटने के कुछ दिन तक एस्ट्रोनॉट्स बेबी वॉक करते हैं, यानी बच्चों की तरह चलने लगते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो स्पेस में फ्री फॉल में होते हैं. यानी वहां चलना मुमकिन नहीं होता है.