अंतरिक्ष में गुम हो गया एस्ट्रोनॉट तो क्या होगा, क्या बच पाएगी एस्ट्रोनॉट की जान?
ऐसे में आपके मन में अक्सर से सवाल आता होगा कि यदि कोई स्पेस से वापस न आ पाए तो वहीं गुम हो जाए तब क्या होगा? क्या वह जिंदा रह पाएगा? और यदि हां तो कब तक?
दरअसल, वैज्ञानिक भी स्पेस मिशन को 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं मानते हैं. ऐसे में यदि कोई स्पेस यात्री वहां फंस गया तो उसके पास स्पेस सूट होना बेहद जरूरी है.
स्पेस सूट यानी अंतरिक्ष में पहनकर जाने वाले सूट दबाव बनाए रखते हैं और अंतरिक्ष यात्री को ऑक्सीजन और जरूरी तापमान प्रदान करते हैं.
यदि कोई एस्ट्रोनॉट स्पेस में खो जाए और उसके पास वापस लौटने का कोई रास्ता नहीं होगा तो वहीं मर जाएगा. उसकी मौत ऑक्सीजन की कमी या फिर हाइपोक्सिया से होगी.
विशेषज्ञों की मानें तो बिना स्पेससूट के व्यक्ति स्पेस में महज 50 सेकंड में मर जाएगा. दरअसल अंतरिक्ष में या तो बहुत गर्मी होगी या फिर बहुत ज्यादा सर्दी, जिसका सीधा असर एस्ट्रोनॉट पर होगा और कुछ ही देर में वह मर सकता है.