ऐसा नशा जो कुछ बीमारियों के लिए बन गया वरदान
अंग्रेजी में कैनबिस, मारिजुआना या वीड कहे जाने वाली भांग गहरा नशा करती है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भांग में टेट्राहाइड्रोकार्बनबिनोल पाया जाता है, जिसको टीएचसी (THC) भी कहते हैं.
भांग खाने से हमारे शरीर में डोपामाइन हार्मोन बढ़ जाता है. इस हार्मोन को खुशी बढ़ाने वाला हार्मोन भी कहते हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह से भांग का सेवन किया जाता है.
कुछ लोग इसे चबाते हैं, कुछ कूटकर पीते हैं तो वहीं कुछ सिगरेट में इसका नशा करते हैं. इसका नशा चढ़ने में 45 से 60 मिनट का समय लग सकता है.
यदि सिगरेट की तरह भांग को जलाकर इसका नशा किया जाए तो वो चढ़ने में 10 से 15 मिनट का समय लगता हैै. इसका नशा करने से अजीब सी खुशी महसूूस होती है. यदि बहुत लंबेे समय तक भांग का नशा किया जाए तो सोचने समझने की क्षमता पर इसका असर पड़ता है.
हालांकि WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भांग के कई फायदे भी होते हैं. जैसे- भांग का इस्तेमाल मानसिक बीमारियों में किया जाता है. यदि किसी की याद्दाश वापस लानी हो तब भी इसका सीमित मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इसकेे सेवन से बार-बार पेशाब की बीमारी से भी छुटकारा मिल सकता है.