बंगाल का ऐसा आम जिसकी कीमत है 3 हजार रुपये किलो
एबीपी लाइव | 09 Apr 2024 07:26 PM (IST)
1
दरअसल हम जिस आम की बात कर रहे हैं वो मियजाकी मैंगो है. इस आम को दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है. ये खासतौर पर जापान में पाया जाता है, लेकिन भारत के राज्य बंगाल में भी इसकी पैैदावार होती है.
2
पश्चिम बंगाल में भी दुनिया का सबसे महंगा और दुर्लभ आम पैदा होता है. इसकी खेती बंगाल के बीरभूम जिले में होती है.न
3
हर साल मियाजाकी आम की कीमतें रिकॉर्ड बनाती हैं. औसतन इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए किलो होती है.
4
ये पूरी तरह धूप में पकता है. जो पकने के बाद बैंगनी रंग का दिखता है. ये स्वाद में भी काफी अलग होता है. इस एक आम का वजन 350 ग्राम होता है.
5
इस आम के सबसे ज्यादा पेड़ जापान में पाए जाते हैं. अप्रैैल से अगस्त के बीच इसकी पैदावार का समय होता है.