Subhash Chandra Bose Birth Anniversary: इस शख्स ने सुभाष चंद्र बोस को दी थी 'नेताजी' की उपाधि, जब मदद मांगी तो दिया था धोखा!
भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों में सुभाष चंद्र बोस का नाम भी शामिल है. नेता जी का नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी भारतवासियों के भीतर राष्ट्रभक्ति की ज्वार पैदा करता है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओडिशा के कटक में हुआ था. उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माता का प्रभावती देवी था. सुभाष चंद्र बोस बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे और पढ़ाई में तेज थे. उन्होंने इंग्लैंड के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से सिविल परीक्षा पास की.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुभाष चंद्र बोस को नेताजी की उपाधि किस शख्स ने दी थी? अगर नहीं जानते तो आज जान लीजिए.
दरअसल, सुभाष चंद्र बोस को नेताजी की उपाधि जर्मनी के तानाशाह अडोल्फ हिटलर ने दी थी. नेताजी के साथ ही सुभाष चंद्र बोस को देश नायक भी कहा जाता है. कहा जात है कि देश नायक की उपाधि सुभाष चंद्र बोस को रवीन्द्रनाथ टैगोर से मिली थी.
साल 1942 में सुभाष चंद्र बोस हिटलर के पास गए और भारत को आजाद करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन हिटलर ने भारत की आजाद में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उसने सुभाष चंद्र बोस को कोई भी स्पष्ट वचन भी नहीं दिया.
जलियांवाला बाग हत्याकांड के दिल दहला देने वाले दृश्य से सुभाष चंद्र बोस काफी विचलित हुए इसके बाद ही वे भारत की आजादी संग्राम में जुड़ गए.