दुनियाभर के इन देशों में कितने घंटे पढ़ने में बिताते हैं लोग, जानिए किस स्थान पर आता है भारत का नाम
एबीपी लाइव | 15 Mar 2024 04:33 PM (IST)
1
आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारत का आता है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स केे अनुसार, हमारे देश में लोग पढ़ाई में सबसे ज्यादा लगभग 10.42 देते हैं.
2
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थाईलैंड का नाम आता है. जहां के लोग पढ़ाई करने में लगभग 9.24 घंटे खर्च करते हैं.
3
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन का नाम आता है. चीन में लोग प्रतिदिन पढ़ने में 8 घंटे का समय देते हैं.
4
वहीं चौथे नंंबर पर लिस्ट में फिलीपींस का नाम आता है. जहां लोग प्रतिदिन 7.36 घंटे पढ़ाई में बिताते हैं.
5
वहीं पांचवे नंबर पर इस लिस्ट में इजिप्ट का नाम आता है. इस देश में लोग 7.30 घंटे पढ़ने में बिताते हैं.