यहां के लोग नए साल पर लाते हैं 12 अंगूर... जानिए फिर उनके साथ क्या करते हैं?
साल 2023 खत्म होने की कगार पर है. इसके आखिरी महीने में अब बस चंद ही दिन बचे हैं. 2024 दहलीज पर खड़ा हुआ है जैसे ही 2023 बाहर जाएगा 2024 एंट्री मार लेगा. दुनिया के अलग-अलग देश में नई साल को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. अलग-अलग तरीके की मान्यताओं और प्रथाओं के साथ नए साल की शुरुआत की जाती है.
लोग नए साल पर घर की सफाई करते हैं ताकि घर में सुख शांति और पैसा आए. कुछ लोग नए साल पर बैग पैक कर घूमने निकल जाते हैं. कुछ लोग नहीं साल पर नई चीजें खरीदते हैं. लेकिन एक देश ऐसा है जहां नए साल पर अलग ही अनुष्ठान होता है.
उत्तरी अमेरिका के देश मेक्सिको में लोग एक बेहद ही रोचक ढंग से नई साल की शुरुआत करते हैं. इस अनुष्ठान को जाने के बाद आपको काफी हैरत होगी. मन ही मन आप कहेंगे भला ऐसा भी कोई करता है क्या?
मेक्सिको के लोग नई साल को 12 अंगूर एक साथ लाते हैं. फिर उसके बाद एक-एक करके अंगूर को खाया जाता है. मेक्सिकन मान्यता के अनुसार हर एक अंगूर एक इच्छा की पूर्ति करता है. इसीलिए वहां के लोग बार अंगूर लाते हैं और फिर कहते हैं.
सिर्फ मेक्सिको को ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोप के कई देशों में अंगूर खाने की प्रथा मनाई जाती है. बता दें कि यह प्रथा मेक्सिको से शुरू नहीं हुई थी इसके तार जुड़ते हैं स्पेन से.
साल 1909 में स्पेन में अंगूर की अच्छी पैदावार हुई थी. लेकिन उन्हें बाजार में बेचने के लिए बागानों के मालिकों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. इसीलिए उन्होंने अपने बचे हुए अंगूर बेचने के लिए यह खबर फैलाई के अंगूर अच्छे भाग्य की निशानी होते हैं.
एक कहानी यह भी है कि साल 1880 के दशक में यह प्रथा चालू हुई थी. क्योंकि वहां के लोग फ्रांस के पूंजीपतियों की नकल करना चाहते थे. जो कि साल की शुरुआत में अंगूर खाते थे.