सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर को हिंदी में क्या बोलते हैं? ये है इसका सही जवाब
ABP Live | 20 Jun 2023 01:00 PM (IST)
1
आम बोलचाल में कई शब्द ऐसे हैं, जो अंग्रेजी में ही प्रचलित हैं और लोग उनका अंग्रेजी नाम ही जानते हैं. जिसमें स्पीड ब्रेकर, पासपोर्ट आदि शामिल है.
2
अगर स्पीड ब्रेकर के हिंदी शब्द की बात करें तो सामान्य ट्रांसलेशन में इसे गति बंजक कहते हैं और इसे गतिरोधक भी कहा जाता है.
3
एक बार एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें स्पीड ब्रेकर को गड़गड़ाहट पट्टी लिखा गया था और ये किसी सड़क किनारे लगा बोर्ड था.
4
वायरल हुई इस तस्वीर को लेकर कई लोगों ने कमेंट किए थे, जिसमें यूजर्स ने बताया कि गड़गड़ाहट पट्टी का अनुवाद रम्बल स्ट्रिप है, ये स्पीड ब्रेकर के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
5
इसके अलावा अधिकतर लोगों ने स्पीड ब्रेकर को गति अवरोधक ही कहा गया है और इसे सही माना जाता है.