जब रात में आप सो रहे थे तो विदेश में ऐसा हो गया था सूरज, देखें तस्वीरें
एबीपी लाइव | 15 Oct 2023 02:12 PM (IST)
1
जिन भी देशों में कल का सूर्यग्रहण देखा गया था, वहां काफी प्रभावी थी. दरअसल, जिस वक्त ग्रहण हो रहा था, उस वक्त सूरज दिखना बंद हो गया था और सिर्फ एक आग की रिंग दिखाई दे रही थी.
2
इस तरह के सूर्य ग्रहण में जैसा सूरज दिखता है, उसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. इस वक्त लगता है कि आग की एक रिंग आकाश में है.
3
सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात में 8 बजकर 34 मिनट से रात 2 बजकर 25 मिनट तक हुआ था.
4
ये सूर्यग्रहण अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, उरुग्वे,वेनेजुएला, जमैका जैसे कई देशों में दिखाई दिया था.
5
बता दें कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक लाइन में हो जाते हैं. चंद्रमा सूर्य का बीच में ढक लेता है.