Snakes:सांप नहीं आएंगे आपके घरों के आस-पास, बस करना होगा ये काम
गर्मी के समय खासकर पुराने घरों में सांप खूब निकलते हैं. क्योंकि पुराने घरों में ठंडक होती है और सांप को अपने शरीर का तापमान कम करने के लिए ठंड वाली जगह चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांपों को घरों से कैसे दूर कर सकते हैं.
सांपों के इतिहास के मुताबिक दुनिया में सांपों की कई प्रजातियां मौजूद हैं. सिर्फ भारत में ही सांपों की लगभग 300 प्रजातियां पाई जाती हैं. इन प्रजातियों में तकरीबन 50 प्रजाति के सांप बेहद ही जहरीले होते हैं. अगर इस तरह के सांपों से बचना बहुत जरूरी होता है.
बता दें कि सांप लाइट से बहुत डरते हैं. कितना भी विषैला सांप क्यों ना हो उसके आंखों पर अगर टॉर्च की रोशनी पड़ती है, तो सांप बेसुध होकर वहीं रुक जाता है. इसके बाद आप वहां से जा सकते हैं. फिर सांप अपने रास्ते चला जाएगा. यही कारण है कि गांवों में रात को बुजुर्ग लोग टॉर्च लेकर चलते हैं और सोते वक्त तकिया के बगल में टॉर्च जरूर रखते हैं.
इसके अलावा सरसों तेल से निकलने वाली खली या खल को जलाने से सांप भाग जाता है. बता दें कि किसान सरसों के दाने से निकलने वाले इस खल का इस्तेमाल जानवरों को चारा खिलाने के काम में भी करते हैं. लेकिन अगर खली को जलाया जाएगा तो उससे अजब किस्म की गंध निकलती है. इस गंध से सांप जानवरों के पास या घनी आबादी के पास नहीं आता है.
जानकारों का मानना है कि कितना भी विषैला सांप होगा वो इस सरसों के खली के जलने से नजदीक नहीं आता है. क्योंकि इसकी गंध से उसे दिक्कत होती है. गांव में खासकर जानवरों के आस-पास या खेत में सोने वाले लोग इस खली को जलाते हैं.
इसके अलावा मिट्टी के तेल से भी सांप बहुत दूर भागते हैं. जहां सांप मौजूद होते हैं अगर वहां पर मिट्टी का तेल डाला जाएगा तो सांप वहां से बहुत दूर भागते हैं.