चांदी और प्लेटिनम दोनों सफेद ही दिखते हैं... फिर कैसे पहचानें दोनों में फर्क
चांदी की पहचान आप उस पर लिखे एक नंबर से कर सकते हैं. दरअसल, ज्यादातर चांदी की चीजों पर आपको 999 नंबर लिखा मिलता है. इस कोड का मतलब है कि ये चांदी शुद्ध सिल्वर है.
वहीं अगर किसी चांदी पर 925 या फिर S लिखा हो तो इसका मतलब कि ये चांदी स्टर्लिंग चांदी है. स्टर्लिंग सिल्वर का मतलब कि इसमें सिर्फ 92.5 फीसदी ही शुद्ध चांदी है. जबकि प्लेटिनम इससे अलग होता है.
प्लेटिनम की बात करें तो ये बेहद महंगी धातु है. पृथ्वी पर ये बहुत कम पाई जाती है, इसलिए इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है. इसकी पहचान आप इस पर लिखे नंबर से कर सकते हैं. प्लेटिनम की चीजों पर अक्सर PLAT या फिर PT लिखा होता है.
वहीं चांदी और प्लेटिनम में फर्क आप उसका रंग भी देख कर कर सकते हैं. दरअसल, चांदी का रंग दुधिया सफेद होता है. जबकि प्लेटिनम का रंग हल्का ग्रे होता है. इसके अलावा ये चांदी से ज्यादा ठोस होता है.
अगर आपको लग रहा हो कि चांदी को पेंट कर के प्लेटिनम की तरह दिखाने की कोशिश की गई है तो आप इसका टेस्ट घिस कर और एसिड के जरिए कर सकते हैं. बाजार में एसिड टेस्टिंग किट भी मिलती है, जिसकी मदद से आप किसी भी ज्वेलरी की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.
इसलिए जब भी कभी गहनें खरीदें तो किसी बड़े ज्वेलर्स से ही खरीदें. इसके अलावा गहने खरीदते वक्त पक्की रसीद और होल मार्क जरूर चेक करें. अगर आपके पास किसी चीज की पक्की रसीद होगी तो आप सामान में गड़बड़ी होने पर उसे वापिस भी कर सकते हैं.