Shortest War In History: ये है दुनिया का सबसे छोटा युद्ध, महज इतने मिनट बाद खत्म हो गई थी वॉर
इतिहास के पन्ने पलटकर देखा जाए तो दुनिया में कई ऐसे युद्ध हुए हैं जो कि सालों-साल चले हैं. इनकी तबाही भयंकर रही है और ये युद्ध अपनी रणनीति के लिए जाने जाते हैं.
प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध तकरीबन चार से छह सालों तक चले थे, लेकिन इतिहास क पन्नों में एक युद्ध ऐसा भी दर्ज है जो कि सिर्फ 38 मिनट में ही खत्म हो गया था. आखिर वह किन देशों के बीच था.
27 अगस्त 1896 को ब्रिटेन और जांजीबार (अब तंजानिया का हिस्सा) के बीच लड़ा गया था. यह युद्ध राजनीतिक विवाद को लेकर हुआ था. इस दौरान ब्रिटेन की सेना ने बिना किसी खास मेहनत के इस युद्ध को सिर्फ 38 मिनट में खत्म कर दिया था.
1893 में ब्रिटिश ने जांजीबार की देखरेख के लिए सैयद हमद बिन थुवैनी को नियुक्त किया था. वह शांतिपूर्णं तरीके से शासन चला रहे थे. लेकिन फिर 25 अगस्त 1896 को उनका निधन हो गया. हमद की मौत के बाद उनके भतीजे खालिद बिन बर्गश ने खुद को जांजीबार का सुल्तान घोषित कर दिया.
जांजीबार पर तब भी ब्रिटेन का अधिरकार था. तो ब्रिटेन को यह पसंद नहीं आया कि बर्गश वहां का सुल्तान बने. ब्रिटेन ने खालिद को सुल्तान के पद से हटाए जाने का आदेश दिया, क्योंकि ब्रिटेन चाहता था कि उनके उत्तराधिकारी के रूप में हमद के चचेरे भाई हमुद बिन मोहम्मद को बैठाया जाए.
बर्गश ने आदेश को अनसुना करते हुए अपने महल के चारों ओर करीब 3000 सैनिकों को तैनात कर दिया. जब ब्रिटेन को यह बात पता चली तो उसने खालिद से पद छोड़ने के लिए कहा, लेकिन खालिद ने ध्यान नहीं दिया.
ब्रिटेन ने खालिद को चेतावनी भी दी. फिर 27 अगस्त को ब्रिटिश ने जांजीबार पर हमला कर दिया. जब युद्ध शुरू हुआ तो खालिद की सेना ने सिर्फ 38 मिनट में ही हार मान ली. इस हमले में खालिद के 500 लोग घालय हुए थे.