न हिंदू न मुस्लिम, जानें किस समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जरीवाला?
42 साल की उम्र में उनके इस तरह से अचानक चले जाने पर उनके सभी फैंस के दिल में और बॉलीवुड के गलियारों में उदासी छाई हुई है. आपको बता दें शेफाली जरीवाला ने साल 2014 में एक्टर पारस त्यागी से शादी की थी.
सोशल मीडिया पर अब लोग उनके बारे में और जानना चाह रहे हैं. उनके उपनाम को लेकर लोग काफी चर्चाएं कर रहे हैं. आखिर किस समुदाय से थी शेफाली जरीवाला. चलिए आपको बताते हैं किस समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जरीवाला?
आपको बता दें जरीवाला ना हिंदू ना मुस्लिम इनमें से किसी समुदाय से ताल्लुक नहीं रखते. बल्कि यह एक व्यावसायिक परंपरा से जुड़े गुजराती लोगों का ट्रेडिशनल टाइटल है. जो लोग सोने और चांदी की के तार यानी जरी की कढ़ाई का काम करते थे. यह उन लोगों को दिया जाता था.
फिर चाहे वह हिंदू हो या फिर मुस्लिम हो या फिर पारसी. जो भी परिवार जरी के काम को करता था. उनके नाम के आगे जरीवाला लगा दिया जाता था. ऐतिहासिक तौर पर बात की जाए तो जरीवाला समुदाय पारसी और दाऊदी बोहरा समाज से भी जुड़ा हुआ है. वहां भी यह सरनेम देखने को मिलता है.
लेकिन अगर शेफाली जरीवाला की बात की जाए तो उनके पिता हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं. उनका नाम सतीश जरीवाला है और वह एक व्यवसायी हैं. यानी जरीवाला उपनाम की बात की जाए. तो या किसी हिंदू मुस्लिम संप्रदाय के लिए नहीं है.
बल्कि जो लोग जरी का काम करते आ रहे हैं. या जिनके पूर्वज बहुत पहले इस काम को करते थे. उनके परिवारों के यहां नाम दिया गया है. जरीवाला उपनाम का हिंदू,मुस्लिम या अन्य किसी धर्म से सीधे तौर पर कोई भी नाता नहीं है.