ब्लेड की कंपनी कोई भी हो, फिर भी उसकी डिजाइन एक होती है... कभी सोचा है ऐसा क्यों है?
दुनियाभर में ब्लेड बनाने वाली कई कंपनियां हैं, लेकिन सभी के ब्लेड का डिजाइन एक जैसा होता है. सबसे बड़ी बात की ये डिजाइन आज से नहीं, बल्कि 1901 से चलता आ रहा है.
आपको बता दें, 1901 में पहली बार एक कंपनी ने ब्लेड का डिजाइन बनाया था, तब उसका आकार वैसा ही था जैसा कि आजकल के ब्लेड के डिजाइन हैं.
वो कंपनी जिसने पहली बार ब्लेड की डिजाइन और ब्लेड का उत्पादन किया था, वह कोई और नहीं जिलेट कंपनी ही थी और इसके संस्थापक किंग कैप जिलेट थे. हालांकि, आज जिलेट ने शेविंग रेजर के डिजाइन में बदलाव जरूर किया है.
शुरुआती समय में जिलेट कंपनी ने ब्लेड के लिए पेटेंट करा लिया था. हालांकि, पेटेंट के खत्म होने के बाद कई और कंपनियों ने ब्लेड के उत्पादन शुरू किए, लेकिन सभी कंपनियों ने जिलेट कंपनी द्वारा बनाये गए ब्लेड के आकार का ही ब्लेड बनाया.
दरअसल, एक जैसे ही आकार के ब्लेड बनाने के पीछे अन्य कंपनियों की मजबूरी यह थी कि कई सालों तक जिलेट कंपनी ही रेजर बनाती थी और उसके द्वारा बनाए गए ब्लेड का आकार रेजर में फिट होता था. इसलिए सभी कंपनियों के ब्लेड का आकार एक जैसा हो गया.
हालांकि, आज ब्लेड का इस्तेमाल रेजर में कम उस्तरे में ज्यादा होता है. दरअसल, जिलेट ने जब से अपने एडवांस रेजर बाजार में लॉन्च किए तब से पारंपरिक रेजर का इस्तेमाल कम हो गया. आज बाजार में आपको 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक स्मार्ट रेजर मिल जाएगा.