अपनी ही खोज ने वैज्ञानिकों को कर दिया हैरान, धरती से 643 फीट नीचे मिली यह चीज
दरअसल वैज्ञानिकों ने पृथ्वी की परत ने नीचे एक बड़े महासागर (समुद्र) का पता लगाया है. वैज्ञानिकों ने जमीन से लगभग 643 किलोमीटर नीचे एक विशाल समुद्र को खोजा है. जानकारी के मुताबिक, ये पानी एक चट्टान में जमा हुआ है.
वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं अनुसार, जहां पर पानी मिला है वो एक मेंटल रॉक है. इस चट्टान के अंदर एक परंपरागत स्पंज जैसी अवस्था में पानी जमा है. वैज्ञानिकों ने जिस चट्टान में यह पानी खोजा है, उसका नाम 'रिंगवुडाइट' बताया जा रहा है.
बता दें आमतौर पर रिंगवुडाइट चट्टान एक स्पंज की तरह है, जो पानी को सोख लेती है. मगर, इस बार इसमें पानी अलग चीज में ही पाया गया.
वैज्ञानिक दशकों से अचानक गायब हुए गहरे पानी की खोज कर रहे थे. गौरतलब है कि उनकी ये खोज काफी मददगार साबित हो सकती है.
जमीन के नीचे पानी है इस बात का तब पता चला, जब वैज्ञानिक भूकंप का अध्ययन कर रहे थे. उन्होंने देखा रिंगवुडाइट चट्टान में पानी रुका हुआ है. वैज्ञानिकों ने बताया कि इस रिसर्च में पता चला है कि पृथ्वी के नीचे महासागरों की तुलना में तीन गुना ज्यादा पानी मौजूद है.