क्या है संगम नोज, इस जगह को भक्त क्यों मानते हैं पवित्र?
बता दें कि मंगलवार और बुधवार मध्य रात्रि मौनी अमावस्या के मौके पर पवित्र स्नान के लिए पहुंचे भक्तों के बीच भगदड़ मची है. ये घटना संगम नोज जैसे पवित्र जगह पर हुई है. इस हादसे में कई भक्तों की जान चली गई और कई अन्य घायल हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए सबसे उत्तम जगह संगम नोज को बताया जाता है. धार्मिक दृष्टि से इस जगह की महत्ता बहुत अधिक है.
बता दें कि संगम नोज पर यमुना और मिथकीय नदी सरस्वती गंगा से मिलती है. सभी बड़े पंडित, विभिन्न अखाड़ों के संतों और आध्यात्मिक नेताओं ने भी इसी जगह पर डुबकी लगाकर अमृत स्नान करते हैं.
संगम नोज पर विभिन्न अनुष्ठान संबंधी स्नान किए जाते हैं. आसान भाषा में संगम नोज वह जगह है, जहां गंगा, युमना और सरस्वती मिलती है.
बता दें कि संगम नोज जगह पर नदी के किनारे मिट्टी और रेत का टीला है, जो घाट की तरह बन गया है. इस जगह पर लोग नदी में स्नान करते हैं. इस क्षेत्र को भक्तों की भीड़ के मद्देनजर इस बार बढ़ाया भी गया.