समलैंगिक विवाह की चर्चा के बीच जानते हैं... आखिर ये 8 रंग के झंडे का क्या मतलब है?
एबीपी लाइव | 17 Oct 2023 01:05 PM (IST)
1
आपने देखा होगा कि जब भी सेमसेक्स मैरिज की बात होती है या फिर इससे जुड़ा कोई प्रदर्शन या परेड होता है तो रैनबो फ्लैग काफी दिखाई देता है. तो जानते हैं इस 8 कलर वाले झंडे में इन कलर का क्या मतलब है.
2
इस झंडे में 8 रंग होते हैं, जिसमें गुलाबी, लाल, ऑरेंज, पीला, हरा, फिरोजी रंग, जामुनी और बैंगनी कलर शामिल है.
3
इसमें गुलाबी रंग सेक्स, लाल रंग लाइफ, ऑरेंज रंग हीलिंग, पीला रंग सन लाइट, हरा रंग प्रकृति, फिरोजी रंग कला, जामुनी रंग सद्भाव और बैंगनी कलर स्प्रिट के लिए है.
4
इसकी शुरुआत साल 1978 के जून महीने में हुई थी, जब एक गे परेड के दौरान सैन फ्रांसिस्को में पहली बार ये झंडा लहराया था.
5
अब ये रैनबो फ्लैग समलैंगिक वर्ग के लिए सिंबल बन गया है. उस वक्त Gilbert Baker नाम के एक गे आर्टिस्ट ने इस बनाया था.