यहां एक साथ खाया जाता है सुबह का नाश्ता और रात का डिनर! समझिए आखिर ये कैसे हो सकता है?
दुनिया में एकमात्र रूस (Russia) ही ऐसा देश है, जहां टोटल 24 में से 11 अलग-अलग टाइम जोन हैं. इस वजह से देश के एक कोने में बैठा कोई व्यक्ति सुबह 7 बजे जाग रहा होता है, तो दूसरी तरफ कोई दूसरा रूसी रात का खाना खा रहा होता है.
रूस में एक ही समय पर आधे देश में दिन तो आधे देश में रात होती है. यह खेल एक या दो दिन नहीं, बल्कि ढाई महीने तक चलता है. रिपोर्ट के अनुसार, मई महीने से लेकर जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक रूस में ऐसा ही चलता है. लिहाजा, Russia को 'कंट्री ऑफ मिडनाइट सन' भी कहते हैं.
बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होगी कि रूस को ही वोदका (Vodka) जनक कहा जाता है. सबसे पहले रूस में ही वोदका का इस्तेमाल किया गया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि रूस में पुरुषों से ज्यादा आबादी महिलाओं की है. एक समय में रूस में आप दाढ़ी नहीं रख सकते थे. क्योंकि, यहां दाढ़ी रखने पर टैक्स लगता था.
रूस में जानवरों का भी खास ख्याल रखा जाता है. यहां लोमड़ी तक के रहने के लिए भी घर की व्यवस्था की जाती है.