चम्मच जैसा दिखने वाला ये जहाज पानी में हो जाता है सीधा खड़ा... जानिए ये किस काम आता है
किसी चम्मच जैसे दिखने वाले इस जहाज का नाम है 'RP Flip' (फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट प्लेटफॉर्म). वेव हाइट, अकाउस्टिक सिग्नल्स, वाटर टेंपरेचर पर डाटा और रिसर्च के उद्देश्य से साइंटिस्ट डॉ फ्रेड फिशर और डॉ फ्रेड स्पाइस ने इसे 1962 में बनाया था.
इस शिप की खासियत यह है कि ये उर्द्वधार और क्षैतिज, दोनों तरह से ऑपरेट किया जा सकता है. ऑपरेशन के दौरान वर्टिकल पोजिशन में बदलने के कुछ सेकंड में ही यह स्टेबल हो जाता है और डूबता नहीं है. इसे अपनी पोजीशन बदलने में 28 मिनट का समय लगता है.
दरअसल इस जहाज के सभी कमरों में दो दरवाजे हैं, ताकि ट्रांसफर्मेशन के पहले और बाद में, दोनों परिस्थितियों में वो काम में आ सकें. शिप पर बनें कमरों में हर चीज डबल होती है. बेड, गेट, सिंक, बेसिन सब डबल होते हैं, ताकि हर स्थिति में काम आ सकें.
इस जहाज की फंडिग यूएस ऑफिस नेवल रिसर्च, मरीन फिजिकल लैब ऑफ स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी करते हैं. पानी में इस जहाज की अधिकतम गति लगभग 7-10 समुद्री मील होती है. खास बात यह है कि पानी में एक बार उर्ध्वधार खड़े हो जाने के बाद इसे किसी सहारे की भी जरूरत नहीं होती है.
यह जहाज 80 फीट तक की लहरों का आसानी से सामना कर सकता है. अब तक इस जहाज से 300 से ज्यादा सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी यह शिप कैलिफोर्निया में है.