वो नदी जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को दो भागों में बांटती है, जान लीजिए नाम
धसान नदी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित धसान नदियों के बास से उत्पन्न होती है और उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में यमुना नदी में मिल जाती है.
यह नदी 320 किलोमीटर (लगभग 200 मील) लंबी है और अपने प्रवाह के जरिये मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच एक प्राकृतिक सीमा का काम करती है.
धसान नदी का जलवृत्त क्षेत्र मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के जंगलों और कृषि भूमि से युक्त है. यह नदी अपने रास्ते में कई छोटे-छोटे नदियों और नालों को संगठित करती है और बारिश के मौसम में इसका प्रवाह बढ़ जाता है, जिससे क्षेत्र की जलवायु पर प्रभाव पड़ता है.
धसान नदी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच एक प्राकृतिक सीमा के रूप में कार्य करती है. यह नदी दोनों राज्यों के प्रशासनिक और भौगोलिक विभाजन को साफ करती है.
धसान नदी का स्रोत मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जंगलों से होता है. इसके बाद यह उत्तर प्रदेश की ओर प्रवाहित होती है और बांदा जिले में यमुना नदी में विलीन हो जाती है. इस नदी का प्रवाह दोनों राज्यों की कृषि और जलवायु पर खास प्रभाव डालता है.