वो नदी जो हर मौसम में बदलती है अपना रंग, जानिए आखिर क्या है कारण
एबीपी लाइव | 26 Sep 2024 06:47 PM (IST)
1
हालांकि इसके इतर आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने रंग बदलने के लिए जानी जाती है.
2
जी हां, ये नदी मौसम के हिसाब से अपने रंग बदलती है. आपको सुनकर आश्चर्य जरुर हुआ होगा लेकिन ये सच है.
3
दरअसल हम कोलंबिया में बहने वाली कैनो क्रिस्टल नदी की बात कर रहे हैं. ये नदी अपना रंग बदलने के लिए जानी जाती है.
4
दरअसल इस नदी का रंग मैकेरेनिया क्लेविगरा नाम के एक पौथे के कारण भी बदलता है. इस पौधे के पत्ते, तने और फूल अलग-अलग रंगों के होते हैं. जिसके कारण नदी का पानी कई रंगों का दिखता है.
5
यही वजह है कि साल के छह महीने इस नदी का रंग आम नदियों जैसा होता है. वहीं जून से लेकर नवंबर तक इस नदी का पानी पीला, हरा या फिर नीले रंग का नजर आने लगता है.