ये है दुनिया का सबसे अमीर देश, यहां रहने वाला हर 7वां इंसान है करोड़पति
दुनिया के सबसे अमीर देशों की जब भी बात आती है तो अमेरिका, चीन और जापान जैसे देश सभी के दिमाग में आते हैं. दरअसल, इन देशों की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे मजबूत है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि असलियत में दुनिया का सबसे अमीर देश अमीर देश कौन सा है.
हम जिस देश के बारे में बात करने जा रहे हैं वह यूरोप में बसा एक छोटा सा देश है. इस देश की प्राकृतिक खूबसूरती कमाल की है और इसी कारण हर साल दुनिया भर से लाखों लोग इस देश में घूमने जाते हैं.
यह देश है स्विट्जरलैंड. दुनिया के चुनिंदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन में यह देश लोगों की पहली पसंद है. इतना ही नहीं दुनिया के अमीर देशों की लिस्ट में भी इस देश की अपना अलग स्थान है.
स्विट्जरलैंड में हर 7वां व्यक्ति करोड़पति है और बेहद लग्जरी लाइफ जीता है. यहां की प्रति व्यक्ति आय भी दुनिया के कई विकसित देशों से अधिक है. यहां तक कि अमीरी के मामले में इस देश ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है.
स्विट्जरलैंड जैसे देश में अमीरी का सबसे बड़ा कारण यहां के लोगों की निवेशी सोच है. यहां के लोग पैसे की सेविंग्स से ज्यादा निवेश पर जोर देते हैं. यहां का हर व्यक्ति अपनी कमाई का 20 से 30 फीसदी हिस्सा ही सेविंग्स के लिए रखता है, बाकी निवेश कर देता है.
इस देश की अमीरी का दूसरा सबसे बड़ा कारण शिक्षा है. यहां के लोग बच्चों की अच्छी शिक्षा पर काफी ज्यादा पैसा खर्च करते हैं. हालांकि, यह शिक्षा सिर्फ डिग्री प्राप्त करने के लिए नहीं, बल्कि स्किल डेवलपमेंट के लिए होती है.