18 साल बाद IPL जीतने वाली RCB का मालिक कौन है? फैंस भी ढूंढ रहे हैं इस सवाल का जवाब
विराट की टीम आरसीबी का मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स से था, यानी दोनों ही टीमें पहली बार जीत का स्वाद चखने की कोशिश में थीं. हालांकि बेंगलुरु ने इसमें बाजी मार ली और ट्रॉफी उठाने का मजा लिया.
अब आईपीएल में प्लेयर्स के अलावा टीम के मालिकों की भी हर बार की तरह इस बार भी काफी चर्चा रही. जैसे- मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी, हैदराबाद की काव्या मारन, पंजाब की प्रीति जिंटा और कोलकाता के शाहरुख खान... ये तमाम लोग कई बार स्टेडियम में भी नजर आए.
आरसीबी के आईपीएल जीतने के बाद अब तमाम फैंस और बाकी क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक सवाल घूम रहा है कि आखिर आरसीबी का मालिक कौन है? आइए हम आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.
आरसीबी की जब भी बात होती है तो विजय माल्या का नाम ही सामने आता है, लेकिन माल्या पिछले कई सालों से आरसीबी के मालिक नहीं हैं. आरसीबी का मालिकाना हक यूनाइडेट स्प्रिट्स लिमिटेड नाम की कंपनी के पास है. यह एक शराब बनाने वाली बड़ी कंपनी है.
यूनाइडेट स्प्रिट्स लिमिटेड के चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा (MK Sharma) हैं, यानी एक हिसाब से यही फिलहाल आरसीबी के मालिक हुए. आरसीबी की कुल नेटवर्थ इसी कंपनी के खाते में जाती है.
भले ही आरसीबी का मालिकाना हक रखने वाली इस कंपनी के बड़े अधिकारी कभी लाइम लाइट में न आए हों, लेकिन इस बार आरसीबी ने आईपीएल का खिताब जीतकर उनकी झोली में भी करोड़ों रुपये डालने का काम कर दिया है.