दुनिया से कम हो रहे जानवरों को तो जानते हैं, लेकिन तेजी से बढ़ रहे हैं ये जीव- जान लीजिए नाम
कई जानवरों की प्रजातियों की बढ़ती संख्या वैज्ञानिकों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. दरअसल, इससे बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ जाता है. इस बीच हम आपको उन जीवों की बारे में बताएंगे, जिनकी आबादी तेजी से बढ़ रही है.
ग्लोबल वार्मिंग और तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण के कारण दुनिया में चूहों की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है. कई स्टडी में सामने आया है कि औसत तापमान ज्यादा होने और अनुकूल परिस्थितियों के कारण चूहों की आबादी बढ़ रही है.
16 शहरों पर किए गए अध्ययन में 11 शहरों में चूहों की आबादी बढ़ी हुई पाई गई है. चूहों की संख्या में 40.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं तापमान जहां सामान्य से कम दर्ज किया गया, वहां चूहों की संख्या में भी कमी पाई गई.
चूहों के बाद भारत में कबूतरों की आबादी भी तेजी से बढ़ रही है, जो हैरान करने वाली बात है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2000 से 2023 के बीच भारत में कबूतरों की संख्या में 150% की वृद्धि दर्ज की गई.
इसके अलावा सांपों और अजगरों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में सांपों और अजगरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
भारत में बाघों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक दशक में यह संख्या दोगुनी होकर 3600 से अधिक हो गई है. जबकि, 2010 में 1706 टाइगर्स ही थे.