इन देशों में रेप करने वालों को दी जाती है खौफनाक सजा, कहीं किया जाता है सिर कलम तो कहीं दी जाती है रूह कंपाने वाली सजा
सऊदी अरब: सऊदी अरब में शरिया कानून के तहत गंभीर अपराधों के लिए कठोर सजाएं दी जाती हैं, इस देश में रेप के मामलों में दोषियों को अक्सर शारीरिक दंड दिए जाते हैं. जैसे यहां कोड़े लगाने की सजा दी जाती है. गंभीर मामलों में सजा के रूप में मौत की सजा भी हो सकती है.
ईरान: ईरान में भी शरिया कानून लागू है और यौन अपराधों के लिए कठोर सजाएं निर्धारित की गई हैं. रेप के अपराधियों को कोड़े लगाने, जेल की सजा या मौत की सजा दी जा सकती है.
पाकिस्तान: पाकिस्तान में भी यौन अपराधियों के लिए कठोर दंड हैं. यहां रेप के आरोपियों को उम्रकैद या फिर मौत की सजा भी दी जा सकती है, लेकिन यहां की कानूनी प्रणाली के चलते कई बार आरोपी बचकर निकल जाते हैं.
सूडान: सूडान में भी शरिया कानून के तहत यौन अपराधों के लिए गंभीर सजाएं दी जाती हैं. इसमें कोड़े मारना या मौत की सजा शामिल हो सकती है.
मलेशिया: मलेशिया में यौन अपराधियों को दंडित करने के लिए कठोर कानून हैं. यहां भी शारीरिक दंड, जैसे कि कोड़े मारना और गंभीर मामलों में मौत की सजा लागू की जा सकती है.