ट्रेन से सफर के दौरान नहीं होगी कोई परेशानी, बस दिमाग में बैठा लीजिए ये 5 नियम
ABP Live | 22 May 2023 09:04 AM (IST)
1
रात के सफर में अगर किसी अकेली महिला या बच्चे के पास टिकट नहीं है, तो टीटीई उन्हे ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता है.
2
रात में आप ट्रेन में मोबाईल या किसी अन्य ऑडियो डिवाइस पर लाउड़स्पीकर करके बात करना या गाने नहीं सुन सकते हैं.
3
डेस्टिनेशन आने से पहले आप टीटीई से बोलकर सफर को आगे बढ़ा सकते हैं. टीटीई नियमों के अनुसार पैसे जोड़कर आपको आगे की टिकट बनाकर दे देगा.
4
पैसेंजर ट्रेन से सफर के दौरान आप अपने साथ 70 किलो तक वजन का सामान ले जा सकते हैं. इससे ज्यादा वजन होने पर अलग से फीस जमा करनी होती है.
5
अगर आपकी ट्रेन छूट गयी है तो अगले दो स्टेशन तक आप अपनी ट्रेन पकड़कर अपनी सीट वापस पा सकते हैं. इस दौरान टीटीई आपकी सीट किसी और को नहीं दे सकता है.