दिल्ली में समुद्र... और उसके किनारे कुतुब मीनार! कभी देखा है ऐसा नजारा? यहां देखें तस्वीरें
एबीपी लाइव | 29 Feb 2024 11:50 AM (IST)
1
अक्सर कुतुब मीनार की तस्वीरों में देखा होगा कि ये एक पार्क के बीच बनी हुई है और आस पास पुराना कंस्ट्रक्शन है. लेकिन, अगर दिल्ली में समुद्र होता और इस समुद्र के किनारे ही कुतुब मीनार होता तो क्या नजारा होता.
2
हमने एआई के जरिए कुछ इन्हीं कंडीशन के जरिए तस्वीरें बनाई तो इस तरह की तस्वीरें आईं, जो काफी मजेदार है. इन तस्वीरों में दिख रहा है कि कुतुब मीनार के किनारे समुद्र है और समुद्र पर बनी ये ऐतिहासिक इमारत बनी है.
3
आप भी सोचिए अगर ऐसा होता तो आप कुतुब मीनार घूमने जाते तो आपको बीच का भी मजा आ जाता. आप तस्वीरों से समझ भी सकते हैं कि ये नजारा कितना शानदार होता.
4
बता दें कि कुतुब मीनार में ये नजारा आम फोटो से काफी अलग है. आपने शायद ही कभी ऐसी तस्वीरों की कल्पना की होगी.