एक ऐसा देश जहां के नागरिक अपने ही देश में हैं अल्पसंख्यक, विदेशियों ने कर रखा है कब्जा
एबीपी लाइव | 03 Nov 2023 02:52 PM (IST)
1
दुनिया में कुल 195 देश हैं. इनमें से 193 देश संयुक्त राष्ट्र के सदस्य हैं. वहीं, दो देश गैर-सदस्य पर्यवेक्षक देश हैं. ये दो देश हैं- होली सी, फिलिस्तीन राज्य के नाम से जाने जाते हैं.
2
एक देश ऐसा भी है जो अपने आप में कई मामलों में फेमस है. दुनिया में सबसे अमीर देश हो या अमीरों का पसंदीदा जगह, सभी में टॉप पर आता है.
3
एक और वजह से ये चर्चा में रहता है, यहां के नागरिक अपने ही देश में अल्पसंख्यक की भूमिका में हैं.
4
इस देश की कुल जनसंख्या 27 लाख के करीब है, जिसमें से कुल आबादी का मात्र 12% ही कतर के लोग हैं, बाकि की जनसंख्या विदेशी लोगों की है.
5
वहां के नागरिकों को देश में विशेषाधिकार जरूर प्राप्त है, लेकिन अपने देश में उनकी काउटिंग अल्पसंख्यक समुदाय के तौर पर होती है.