क्या आप जानते हैं सड़क पर हर तरफ दिखने वाला एक ई-रिक्शा कितने रुपये का आता है?
ई-रिक्शा बैट्री से चलती है. इससे प्रदूषण भी बेहद कम होता है. शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है.
ई-रिक्शा जब से बाजार में आई है इसने डीजल वाले ऑटो रिक्शा और विक्रम का बाजार लगभग लगभग खत्म कर दिया है. इसके साथ ही इसकी कम कीमत ने इसे आम लोगों तक पहुंचा दिया है.
एक ई-रिक्शा में ड्राइवर को लेकर 5 लोग आराम से बैठ जाते हैं. हालांकि, शहरों में आपने देखा होगा कि ड्राइवर अपनी वाली सीट पर भी एक आदमी को बैठा लेता है.
किराए की बात करें तो ई-रिक्शा मैं हर आदमी से एक सीमित दूरी के लिए 10 रुपया या फिर 20 रुपया लिया जाता है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और अन्य मेट्रो सिटीज में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ई-रिक्शा सबसे सुविधाजनक साधन है.
ई-रिक्शा की कीमत की बात करें तो ये एक लाख से दो लाख के बीच आती है. सुविधाओं और ई-रिक्शा की क्वालिटी के हिसाब से इसकी कीमत ऊपर नीचे हो सकती है.