Power Bank Rules In Flight: थाइलैंड की फ्लाइट के अंदर फटा पावर बैंक, जानें इसे रखने के क्या हैं नियम?
फ्लाइट के अंदर मोबाइल फोन पर अगर आपको कुछ देखना है और फोन की बैटरी खत्म हो रही है, तो आप पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फ्लाइट के अंदर पावर बैंक लेकर जाने के कुछ नियम हैं.
इस तरीके के नियम को इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) द्वारा बनाया जाता है. एयरलाइंस इन नियमों का पालन सख्ती से कराती है. ऐसे में फ्लाइट में यात्रा करने से पहले यात्रियों को इन नियमों को ध्यान से जान लेना चाहिए.
Indiaairports की मानें तो फ्लाइट में पावर बैंक को लेकर कैरी-ऑन बैग में लेकर जाया जा सकता है. आप चेक इन बैगेज में अगर इसको रखते हैं तो एयरलाइन कंपनी इसे जब्त करके अपने पास रख लेगी.
हालांकि कैरी-ऑन बैग में भी पावर बैंक लेकर जाने के लिए कुछ नियम तय हैं. इसके अनुसार 100 wh से कम क्षमता वाले पावर बैंक को बैगेज में लेकर जा सकते हैं.
अगर आप 100 wh से 160 wh का पावर बैंक लेकर कैरी-ऑन बैगेज में जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको एयरलाइन कंपनी से परमिशन लेने की जरूरत पड़ती है.
160 wh से अधिक क्षमता वाले पावर बैंक को एयरलाइंस में ले जाना ही मना है. अगर आप ये वाला पावर बैंक ले जाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसे आपको एयरपोर्ट पर ही जमा कराना पड़ेगा.
हालांकि अगर आपके पास 20,000 mah का पावर बैंक है, लेकिन ये 100 wh से कम है तो इसे फ्लाइट के अंदर लेकर जाया जा सकता है.
सिंगापुर एयरलाइंस, स्कूट, थाई एयरवेज, दक्षिण कोरियाई एयरलाइंस, ईवा एयर और चाइना एयरलाइंस ने पावर बैंक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.