क्या ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनकी वजह से सांप घर के अंदर नहीं घुसते?
सर्पगंधा :- सर्पगंधा एक ऐसा पौधा है, जिसमें कई प्राकृतिक गुण छिपे हुए हैं. इसकी जड़ें पीले या भूरे रंग की होती हैं और इसकी पत्तियों का रंग चमकीला हरा होता है. सवोल्फिया सर्पेतिना इसका वैज्ञानिक नाम है. इस पौधे को लेकर हमेशा से ही दावा किया जाता है कि इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप इसे सूंघते ही दूर से भाग जाते हैं.
मगवौर्ट :- यह पौधा बारहमासी होता है. इसमें बहुत ज्यादा सुगंध होती है. वैसे तो मगवॉर्ट को एक खरपतवार माना जाता है, लेकिन सांप इसको नापसंद करते हैं और इससे बचते हैं. हालांकि, इस पौधे का बहुत अधिक रखरखाव करना पड़ता है.
सोसाइटी गार्लिक :- घास की तरह दिखने वाला यह पौधा लगभग एक फुट ऊंचा होता है. इसकी खासियत है कि ये पौधा सर्दी और गर्मी दोनों को अच्छे से सहन कर लेता है. यह मूल रूप से दक्षिणी अफ्रीका का पौधा है. सांप को भगाने वाले गुणों के अलावा यह पौधा कई अन्य चीजों के लिए भी उपयोगी है.
मदर इन लॉज टंग :- किसी जीभ की तरह तेज और नुकीले रूटस्टॉक्स की वजह से इस पौधे का यह नाम पड़ा है. सांप इस पौधे को पसंद नहीं करते हैं और इससे दूर ही रहते हैं.
लेमन ग्रास :- यह एक औषधीय पौधा है. यह मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्वी एशिया में पाया जाता है. दिखने में घास जैसे इस पौधे की खुशबू नींबू जैसी होती. इससे सांप और मच्छर दोनों दूर भागते हैं.