खास हैं धरती की ये जगहें! यहां आपस में मिल जाते हैं रेगिस्तान और समुद्र
ऑस्ट्रेलिया का पर्थ शहर अपने खूबसूरत समुद्री तटों के लिए काफी फेमस है. ये एक रेगिस्तानी इलाका है, जो समुद्र से मिलता है. यहां दूर-दूर से लोग इस खूबसूरत नजारे को देखने आते हैं.
अफ्रीका के कुछ कस्बों में सहारा रेगिस्तान पश्चिम की ओर अटलांटिक महासागर और पूर्व की रेड सी से मिलता है. यहां सैकड़ों पुराने पत्थरों के स्मारक भी हैं, इन खूबसूरत नजरों की बदौलत यह एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है.
उत्तरी चिली के एंटोफ़गास्टा क्षेत्र में कई नाइट्रेट माइनिंग के कस्बे हैं. यहां लहरों से घिरे लंबे समुद्र तट और पहाड़ियां हैं. यहां की वैली ऑफ़ द मून’ की रात बड़ी जादुई लगती है.
सिर्फ गर्म रेत, तेज धूप, उड़ती धूल इलाके को ही रेगिस्तान नहीं कहते हैं. बल्कि, अंटार्टिका भी एक पोलर रेगिस्तान है. जो काफी ठंडा और बर्फीला है. यहां McMurdo Dry नाम की घाटियों से बर्फ पिघलकर अंटार्टिका के समुद्र तट के नीले पानी से मिल जाती है.
अफ्रीका में सैंडविच बंदरगाह पर अटलांटिक महासागर की लहरें नामिब रेगिस्तान से आकर टकराती हैं. ये जगह बाकायदा यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है.