जहरीले सांपों से खेलते हैं इस जनजाति के लोग, भारत के इस हिस्से में रहते हैं
दुनियाभर में सांपों की कई प्रजाति पाई जाती है. इसमें कई सांप ऐसे हैं जो बेहद जहरीले होते हैं. भारत में सबसे जहरीले सांपों में है किंग कोबरा. लेकिन ये जनजाति इससे भी खेलती है.
हम जिस जनजाति की बात कर रहे हैं उसे इरूला जनजाति कहते हैं. ये जनजाति भारत में तमिलनाडु में रहती है.
इरूला जनजाति के लोग सांप का जहर निकालने का काम करते हैं. फिर इसी जहर से वैज्ञानिक जहर काटने की दवा बनाते हैं.
तमिलनाडु में इस जानजाति के लोगों की संख्या एक लाख से ऊपर बताई जाती है. पहले ज्यादातर लोग सांपों का जहर निकालने का काम करते थे, लेकिन अब बहुत से लोग ये काम छोड़ कर कुछ और काम करने लगे हैं.
साल 1978 में इरूला स्नेक कैचर्स इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव सोसायटी बनी थी, इसके बाद से ही ये जनजाति आधिकारिक तौर पर सांपों का जहर निकालने का काम करने लगी.
पहले इस काम में सिर्फ 11 लोग जुड़े थे, लेकिन अब ये काम 350 से ज्यादा लोग करते हैं. सबसे बड़ी बात कि इस काम में लगभग 150 से ज्यादा महिलाएं काम कर रही हैं.