इस ऐतिहासिक इमारत को देखने के लिए लगता है लोगों का ताता, जानिए आंकड़े
एबीपी लाइव | 13 May 2024 10:39 AM (IST)
1
प्रधानमंत्री के अभिभाषण का क्षेत्र लाल किला देश के साथ विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं. इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने साल 2023 में 22 लाख से ज्यादा लोग देखने पहुंचे थे.
2
इसके अलावा मुमताज महल की याद में शाहजहां द्वारा बनवाया गया ताजमहल 2023 में लोगों की सबसे पसंदीदा इमारत रहा. इस साल ताजमहल को देखने 45.13 लाख लोग आगरा पहुंचे.
3
विश्व धरोहर माने जाने वाले आगरा के किले ने भी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस किले को देखने देश दुनिया से 16 लाख पर्यटक पहुंचे थे.
4
कुतुबमीनार भी लोगों के लिए आकर्षण का स्थल रहा है. इस ऐतिहासिक इमारत को देखने साल 2023 में 15.24 लाख पर्यटक यहां पहुंचे थे.
5
एलोरा की गुफाएं भी प्रमुख पर्यटन स्थल रही हैं. जिन्हें देखने के लिए पिछले साल यानी 2023 में लगभग 13.32 लाख लोग पहुंचे थे.