भारत की इस नदी को छूने से भी डरते हैं लोग, जान लीजिए नाम
एबीपी लाइव | 19 Sep 2024 08:28 AM (IST)
1
गंगा नदी को भारत की सबसे पवित्र और खास नदी का दर्जा दिया गया है. गंगा नदी भारत की सबसे बड़ी नदी भी मानी जाती है.
2
लेकिन, क्या आपको एक ऐसी नदी के बारे में पता है जिसे छूने से भी लोग डरते हैं.
3
उत्तरप्रदेश के बिहार में बहने वाली इस नदी का ज्यादातर हिस्सा यूपी में आता है.
4
साथ ही ये नदी सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और गाजीपर और बक्सर में बहती है.
5
दरअसल ये नदी कोई और नहीं बल्की कर्मनाशा नदी है. लोगों का मानना है कि इस नदी को छूने भर से काम बिगड़ जाते हैं.