ये दो तरह के मोर होते हैं... ऐसे पता करते हैं कौन मोर है और कौनसी मोरनी?
पहले तो आपको बता दें कि मोर को अंग्रेजी में Peacock कहा जाता है और अंग्रेजी में मोरनी को Peahens कहा जाता है.
आपने देखा होगा कि कुछ मोर के हरे या कलरफुल पंख होते हैं और काफी लंबी दूरी तक होते हैं. इन पंखों को उठाकर मोर कभी डांस भी करता है. ये मेल मोर होता है.
लेकिन, जो फीमेल मोर या मोरनी होती है, उसके मोर की तरह पंख नहीं होते हैं. फीमेल मोर के लंबी पूंछ नहीं होती है, ऐसे में आप फोटो से समझ सकते हैं कि कौनसा मोर है और कौनसी मोरनी.
इसके साथ ही मोरनी का कलर आमतौर पर भूरा होता है और मोर हरे रंग का होता है और मोर के सिर पर क्रेस्ट होते हैं.
वहीं, मोरनी की साइज भी काफी कम होती है और इसका वजन करीब चार किलो होता है और ये मोर से कम रंगीन होती है.
बता दें कि मोर की आवाज मोरनी से ज्यादा तेज होती है, जो जोर से नहीं बोलती है. मोर और मोरनी के बीच चिल्लाने का क्रम मेटिंग से पहले चलता है और इससे दोनों एक दूसरे को फीलिंग शेयर करते हैं.