क्या आपको पता है पासपोर्ट को हिंदी में क्या बोलते हैं? बहुत कम लोगों को पता है सही जवाब
ABP Live | 06 Jun 2023 05:57 PM (IST)
1
वैसे तो पासपोर्ट को हर भाषा में पासपोर्ट के नाम से ही इस्तेमाल किया जाता है. यहां तक कि सरकारी हिंदी दस्तावेजों में भी पासपोर्ट का ही इस्तेमाल होता है.
2
अगर इंटरनेट पर देखें तो पासपोर्ट के पारपत्र, अभय पत्र, अनुमतिपत्र, राहदारी, गमनपत्र, आज्ञापत्र जैसे कई नाम मिलते हैं.
3
हालांकि, पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारियों के अनुसार हिंदी नाम इस्तेमाल नहीं किया जाता. फिर भी हिंदी में पासपोर्ट को पारपत्र कहा जाता है.
4
इसका मतलब है किसी भी चीज को बाहर भेजने के लिए जो पत्र इस्तेमाल किया जाता है, उसे पारपत्र कहा जाता है.