कैसे एक ही दिन में बढ़ जाता है वजन? ये भी हो सकते हैं कारण
एबीपी लाइव | 10 Aug 2024 11:47 AM (IST)
1
कई बार ऐसा देखा जाता है कि एक ही दिन में वजन अचानक से कुछ किलो या ग्राम बढ़ जाता है, ऐसे में इसके पीछे बॉडी में वाटर रिटेंशन का होना भी एक मुख्य वजह है.
2
आमतौर पर पानी हमारे शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन यदि शरीर में वाटर रिटोंशन यानी पानी जमा होने लगे तो ये आपको काफी परेशान कर सकता है.
3
यदि आपका वजन भी अचानक बढ़ जाता है तो हम आपको खाने की ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिनके जरिये आप भी अपना वजन कम कर सकते हैं.
4
वाटर रिटेंशन होने से यदि आपका वजन हर रोज कम या ज्यादा हो जाता है तो साल्टी फूड्स और स्नैक्स खाने से आपको परहेज करना चाहिए.
5
इसके अलावा डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों को खाने से भी आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है. वहीं ब्रेड या रिफाइंड आइटम को भी आपको अपनी डाइट से हटाना चाहिए.