दुनिया में मौजूद है हिमयुग का सबसे बड़ा और पुराना पेड़, खूबी ऐसी कि आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे
इस पेड़ को दुनिया का सबसे बड़ा जीवित जीव भी कहा जाता है, जो कि अमेरिका के यूटा के फिशलेक नेशनल फॉरेस्ट में पाया जाता है.
यहां के सैकड़ों नमूनों की जांच के बाद वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि यह 106 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी शुरुआत हिमयुग के अंत से बहुत पहले हुई होगी.
पैंडो काफी पहले से अपने साइज के चलते वैज्ञानिकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है, कुछ लोगों का मानना है कि यह धरती पर सबसे बड़ा जीव है.
क्वेकिंग एस्पेन यानि पैंडो की एक जड़ से 47,000 अलग-अलग पेड़ों का जन्म हुआ है, जो कि अब तक पूरा जंगल बना चुके हैं.
लेकिन ये सभी एक ही आनुवंशिक विरासत के हैं और इनकी जड़ें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं.
यह पेड़ अपने आप में इसलिए भी अनूठा है, क्योंकि इसके क्रोमोसोम ट्रिपलेट्स का जीनोम अपनी प्रजाति के दूसरे सदस्यों के साथ मिलता ही नहीं है.
इस वजह से पौधे का प्रजनन अलैंगिक क्लोनों तक सीमित हो जाता है और वे पर्यावरण में अपनी जड़ें आसानी से जमाए रखते हैं.