पैलेस ऑन व्हील्स का किराया है 10 लाख, देखिए अंदर से कैसी है और इसमें क्या क्या मिलता है?
ABP Live | 16 May 2023 01:01 PM (IST)
1
पैलेस ऑन व्हील्स नॉर्मल ट्रेन की तरह एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती नहीं है. यह एक पूरा टूर पैकेज होता है, जिसमें आपका रहना खाना, घूमना शामिल होता है.
2
पैलेस ऑन व्हील्स में 7 रात का टूर होता है. इसमें हर पर्सन के हिसाब से पैकेज बुक करना होता है और केबिन के हिसाब से किराया लगता है. ये किराया 10 लाख रुपये तक है.
3
इसमें होटल की तरह खास लग्जरी कमरे दिए जाते हैं. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि इसमें सीटें नहीं, बल्कि महल की तरह सबकुछ होता है.
4
लग्जरी कमरों के साथ, खाने पीने की खास व्यवस्था होती है और ट्रेन में ही जिम, सैलून जैसी कई लग्जरी सुविधाएं लोगों को मिलती है.