भारत के नोट पर लिखा होता है 'भारतीय रिजर्व बैंक'... लेकिन पाकिस्तान वाले क्या लिखते हैं?
ABP Live | 21 Apr 2023 01:03 PM (IST)
1
पाकिस्तान के नोट में भी भारत के नोटों की तरह कई सुरक्षा फीचर्स होते हैं, जिसकी वजह से कोई भी इन नोटों की कॉपी ना कर सके.
2
इसमें बैंक के नाम की जगह क्या लिखा होता है, इसके बारे में जानने से पहले आपको बताते हैं कि यहां गांधी जी की तरह मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो लगी होती है.
3
इसके अलावा पाकिस्तान के नोट में भारत की तरह स्टेट बैंक का नाम लिखा होता है.
4
हमारे यहां के नोटों पर हिंदी और अंग्रेजी में लिखा होता है, वैसे पाकिस्तान में हिंदी की जगह उर्दू में लिखा होता है. इसमें सबसे ऊपर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान लिखा होता है.
5
साथ ही नोट पर एक धारक वाली लाइन के बाद GOVERNOR STATE BANK OF PAKISTAN लिखा होता है.
6
पाकिस्तान के नोट भारत से मिलते जुलते हैं. वहां भी नोट खास तरह के कागज से बनाए जाते हैं.