Hania Aamir Troll For Bindi: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की बिंदी पर बवाल, जानें इन चीजों को लेकर क्या कहता है इस्लाम
इस्लाम की एक वेबसाइट की मानें तो महिलाओं के लिए इस्लाम धर्म में कपड़े पहनने से लेकर सजने संवरने तक के लिए नियम तय हैं. इस्लाम में महिलाओं को चेहरे और हाथों को छोड़कर शरीर के सभी हिस्सों को ढीले-ढाले कपड़ों से ढकना चाहिए.
इस्लाम में शालीनता से कपड़े पहनने का एक और महत्वपूर्ण नियम है. इस दौरान सूती, लिनेन या रेशम जैसे नेचुरल कपड़े चुनने की सलाह दी जाती है जो बहुत ज्यादा खुले बिना अच्छी तरह से शरीर को ढकते हैं.
मुस्लिम परिधानों के सबसे पहचाने जाने वाले प्रतीकों में से एक है सिर पर दुपट्टा यानि हिजाब. इस्लाम में इसे मानने वाली महिलाएं हिजाब से अपना सिर ढके नजर आती हैं.
इस्लाम धर्म में बिंदी लगाने से मना किया जाता है. यहां बिंदी को नहीं मानते हैं, क्योंकि ये हिंदू धर्म की परंपरा है.
बिंदी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण प्रतीक है, जो सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष रूप से सोलह श्रृंगार का एक हिस्सा है.
इस्लाम में महिलाओं के लिए सादगी और शालीनता को प्राथमिकता दी जाती है, और बिंदी, सिंदूर को इस्लाम में नहीं माना जाता है.
कुछ इस्लामिक विद्वानों का मानना है कि बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र जैसी चीजें इस्लाम के खिलाफ हैं, जबकि कुछ अन्य विद्वान इस बारे में अलग राय रखते हैं.