पाकिस्तान में कैसी ट्रेन चलती है... आप भी देखकर कहेंगे अभी पाकिस्तान काफी पीछे हैं
ABP Live | 09 Feb 2023 02:20 PM (IST)
1
पाकिस्तान का रेलवे नेटवर्क काफी बड़ा बताया जाता है. यहां ट्रेन के माध्यम से रोज लगभग 7 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. जबकि इस बड़े सरकारी महकमे में कम से कम 70 हजार लोग काम करते हैं.
2
पाकिस्तान का रेल नेटवर्क देश में करीब 11,881 किलोमीटर तक फैला है. हालांकि, आज भी पाकिस्तान के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां रेलवे की पहुंच नहीं है.
3
पाकिस्तान के रेलवे की हालत खस्ता है. इसकी वजह से यहां के रेलवे विभाग ने हाल ही में कुछ ट्रेनों को बंद भी किया था.
4
भारतीय रेलवे की तुलना में पाकिस्तान की रेलवे बहुत पीछे है. भारत में जहां बुलट ट्रेन चलने वाली है, वहीं पाकिस्तान में अभी भी मामूली ट्रेने ही चलती हैं.
5
पाकिस्तान का रेल नेटवर्क भारत के साथ-साथ, अफगानिस्तान, इरान, तुर्की और कई देशों से जुड़ा है, जिसके साथ वह जमीनी सीमां साझा करता है.