World Happiness Index: वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में इतना गिर गया पाकिस्तान, लिस्ट में यहां आता है नाम
एबीपी लाइव | 10 Apr 2024 10:01 AM (IST)
1
इस रिपोर्ट में कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पहलुओं के आधार पर दुनिया के अलग-अलग देशों में खुशहाली को मापा जाता है.
2
वर्ल्ड हैप्पीनेस 2024 की रिपोर्ट में पाकिस्तान की रैंक पिछले साल के मुकाबले 14 रैंक नीचे गिर गई है.
3
वर्ल्ड हैैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 में पाकिस्तान की रैंक 108 थी, जो 2024 की रिपोर्ट में 122वीं रैंक पर आ गया है.
4
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका भी इस रैंकिंग में बहुत पीछे रह गया है. 2024 रिपोर्ट में पहली बार अमेरिका टॉप 20 खुशहाल देशों में नहीं है.
5
वहीं भारत की बात करेें तो इस रिपोर्ट में भारत का 126वां है. जो कि पाकिस्तान से भी पीछे है.